रायबरेली, जुलाई 20 -- महराजगंज,संवाददाता। ब्लॉक क्षेत्र के एक गांव में सफाई अभियान में लगे सफाई कर्मियों की आपस में हुई कहासुनी में मारपीट हो गई। इसमें एक सफाई कर्मी को मारपीटा गया। शनिवार को पीड़ित सफाई कर्मी ने एसडीएम से न्याय की गुहार लगाई है। क्षेत्र के सफाई कर्मी राजेंद्र कुमार का आरोप है कि वह अटरा ग्राम में टीम के साथ सफाई का काम कर रहा था। तभी उसी विभाग के सफाई कर्मी विमलेश चौधरी ने मौके पर पहुंचकर पहले गाली-गलौज की और फिर जमकर मारपीट की। भुक्तभोगी सफाई कर्मी ने बछरावां पुलिस को तहरीर दे दी है। आरोप है कि बछरावां थाने की पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है। बछरावां थाने में कार्रवाई न हुई तो पीड़ित राजेंद्र कुमार ने शनिवार को एसडीएम से न्याय की गुहार लगाई है। एसडीएम सचिन यादव ने बताया कि बछरावां थाने की पुलिस को मामले की जांच के ...