हरिद्वार, अगस्त 25 -- उत्तराखंड निकाय कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर सफाई मजदूरो की एक विशाल जनसभा माता ललता देवी मंदिर प्रांगण में आयोजित की गई। इसमें कर्मचारियों की ज्वलंत समस्याओं पर विचार किया गया। उत्तराखंड निकाय कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के संयोजक राजेंद्र श्रमिक ने कहा कि आज पूरे प्रदेश के अंदर सफाई कर्मचारियों के पदों को मृत कैडर में डाल कर समाप्त कर दिया गया है। उन पदों को बहाल किया जाए और जितने भी कर्मचारी आउटसोर्स ठेकेदारी मोहल्ला स्वच्छता समिति संविदा में लगे उनको वरिष्ठता के आधार पर भरा जाए। निकायों में आउटसोर्स कर्मचारी का ठेकेदारों के द्वारा शोषण चरम पर है। इसको समाप्त कर नगर निकाय सीधी भर्ती करें। जिससे कि कर्मचारियों का शोषण बंद हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...