हरिद्वार, अक्टूबर 6 -- हरिद्वार, संवाददाता। उत्तराखंड राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष भगवत प्रसाद मकवाना एक दिवसीय जनपद भ्रमण पर हरिद्वार पहुंचे। उन्होंने जिला कार्यालय सभागार में सफाई कर्मचारियों के लिए उपलब्ध सुविधाओं, सरकार द्वारा संचालित योजनाओं और कर्मचारियों की समस्याओं पर समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायतों से एमएस एक्ट के तहत सफाई कर्मचारियों के सर्वेक्षण और पंजीकरण की स्पष्ट जानकारी नहीं मिलने पर नाराजगी जताई। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि बिना तैयारी और अधूरी जानकारी के बैठक में भाग न लें, अन्यथा कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...