रुद्रपुर, मार्च 11 -- काशीपुर, संवाददाता। देवभूमि निकाय संयुक्त कर्मचारी महासंघ ने पर्यावरण मित्रों, आउटसोर्स कार्मिक और स्वच्छता समितियों की समस्याओं के संबंध में महापौर दीपक बाली को 10 सूत्रीय ज्ञापन सौंपते हुए निराकरण की मांग उठाई। मंगलवार को प्रदेश अध्यक्ष अजय सौदा व नगर अध्यक्ष विनय चौधरी के नेतृत्व में दिए ज्ञापन में महासंघ ने कहा कि पर्यावरण मित्रों को एसीपी का लाभ देने, कार्मिकों को वर्दी उपलब्ध कराने, ठेका प्रथा समाप्त करने, डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन का ठेका दूसरे प्रदेश की कंपनी को नहीं देने, मोहल्ला स्वच्छता समिति के कार्मिकों को ईपीएफ एवं ईएसआई का लाभ देने की मांग की। उन्होंने कहा कि मृतक आश्रितों को नियुक्ति, कार्मिकों को गोल्डन कार्ड का लाभ दिया जाए तथा महासंघ को नगर निगम कैंपस में कार्यालय उपलब्ध कराया जाए। इस दौरान मेयर दीपक...