मुरादाबाद, अक्टूबर 8 -- विकसित उत्तर प्रदेश समर्थ उत्तर प्रदेश 2047 संकल्प से समृद्धि तक कार्यक्रम में भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज के राष्ट्रीय संचालक राकेश दानव ने स्थाई सफाई मजदूरों की भर्ती कराने पर बल दिया। विकसित उत्तर प्रदेश समर्थ उत्तर प्रदेश 2047 संकल्प से समृद्धि तक कार्यक्रम को लेकर नगर पालिका परिषद सभागार में बुधवार को बैठक का आयोजन पालिका अध्यक्ष इरफान सैफी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। सभी मौजूद सभासदों और अन्य लोगों से 12 बिंदुओं पर प्रदेश सरकार को वेबसाइट पर सुझाव देने की अपील की गई। भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज के राष्ट्रीय संचालक एवं सभासद राकेश दानव ने इस दौरान कहा कि सफाई कर्मचारियों की ठेके और संविदा पर भारती की जा रही है जबकि उनकी स्थाई भर्ती की जानी चाहिए। इस दौरान सपा नेता मजहर अल्वी ने कहा कि वह पहले ही वेबसाइट पर स...