मुरादाबाद, जून 4 -- स्वच्छ भारत समिति की सदस्य दर्जा राज्य मंत्री पूजा वाल्मीकि ने बुधवार को नगर पालिका परिषद दफ्तर निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्वच्छकारों को मैला ढौने के कार्य से मुक्त रखने के संबंध में जानकारी लेने के बाद भावाधस के राष्ट्रीय मुख्य संचालक और भाजपा नेताओं से बातचीत करते हुए कहा कि मानक के अनुसार सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति करने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है, इस संबंध में शासन को अवगत कराया जा चुका है। स्वच्छ भारत समिति की सदस्य दर्जा राज्य मंत्री पूजा वाल्मीकि ने बुधवार को नगर पालिका परिषद कार्यालय पहुंचकर स्वच्छकारों को मैला ढोन के कार्य से मुक्त रखने के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कार्यवाहक अधिशासी अधिकारी दीपक कुमार से बातचीत करते हुए कहा कि ईद उल अजहा के अवसर पर अपशिष्ट की सफाई के लिए विशेष प्रबंध किए जाए...