बदायूं, अगस्त 4 -- बदायूं। राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष अरुण वाल्मीकि की अध्यक्षता में सफाई कर्मचारियों की ओर से रविवार को दूसरे दिन भी शहर के मालवीय आवास पर धरना प्रदर्शन किया गया। जिसमें जिलाध्यक्ष ने कहा कि नगर पालिका सहसवान में सफाई कर्मचारियों का मानसिक व शारीरिक शोषण हो रहा है। पूरे जिले में बैगलाक व बीसी कर्मचारियों का उनका मूल कार्य नहीं कराया जा रहा है। वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष अमित कुमार वाल्मीकि ने कहा कि सफाई कर्मचारियों में स्वच्छकार परिवार को एमएस एसीटी 2013 के तहत प्रत्येक नगर पंचायत व नगर पालिका में नौकरी देने का प्रावधान है। जिला प्रशासन तक तक इन लोगों की नौकरी का प्रावधान नहीं करता है तब तक धरना जारी रहेगा। इस मौके पर वरिष्ठ महामंत्री सुशील कुमार वाल्मीकि, आकाश वाल्मीकि, सुधीर सागर, रोहित कुमार, जगनिवाश, दिन...