हल्द्वानी, जून 5 -- हल्द्वानी,संवाददाता। देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ के प्रदेश संगठन मंत्री अमित कुमार के नेतृत्व सफाई कर्मियों ने गुरुवार को अपनी मांगों को लेकर नगर निगम परिसर में तीन दिवसीय सांकेतिक धरना शुरू किया। प्रदर्शन में अस्थायी कर्मचारियों के एक वर्ष के एरियर भुगतान, द्वितीय एसीपी की लंबित राशि, पर्यावरण पर्यवेक्षक भर्ती में योग्य कर्मियों को वरीयता और मोहल्ला स्वच्छता समिति में पात्र, जरूरतमंद स्थायी कर्मियों को अवसर देने की मांग उठाई गई। अमित कुमार ने कहा कि निगम प्रशासन कर्मचारियों की मांगों की लगातार अनदेखी कर रहा है। ज्ञापन सौंपने और कई बार मौखिक बातचीत के बावजूद समाधान न मिलने से कर्मचारी आक्रोशित हैं। उन्होंने जल्द कार्रवाई ने होने पर सोमवार से कार्यबहिष्कार और इसके बाद उग्र आंदोलन को चेताया। धरना प्रदर्शन में राज...