बागपत, दिसम्बर 14 -- क्षेत्र के हसनपुर मसूरी गांव में युवक को हमला कर घायल किया गया। उसके 10 हजार रुपए भी लूट लिए। शिकायत करने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई। पुलिस को घटना की सूचना दे दी गई। क्षेत्र के हसनपुर मसूरी गांव में सोनू पत्नी और बच्चों के साथ किराए के मकान में रहता है। उसी मकान में एक अन्य युवक भी किराए पर रहता है। सोनू का कहना है कि वह कभी भी मकान की सफाई नहीं करता है। गंदगी फैलाए रखता है। रविवार सुबह उसे सफाई के लिए कहा, तो उसने डंडे से हमला कर उसे घायल कर दिया। हमले के दौरान उसने जेब से 10 हजार रुपये भी लूट लिए और पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। कोतवाली प्रभारी प्रभाकर कैंतूरा का कहना है कि घटना की तहरीर मिल गई है। आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...