पाकुड़, नवम्बर 10 -- हिरणपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र अंतर्गत सुंदरपुर में रविवार को बाइक सवार दो युवकों ने कान साफ करने के बहाने दो बच्चियों से सोने की कान की बाली चुरा ली। घटना के बाद परिजन परेशान हैं। जानकारी देते हुए पीड़ित पिता सुंदरपुर निवासी बादल यादव ने बताया कि दोनों बच्चियां अपने घर पर अकेली थी। इसी दौरान दो युवक बाइक से पहुंचे और बच्चियों से बातचीत करने लगे। उन्होंने खुद को कान साफ करने वाला बताकर बच्चियों को झांसे में लिया और बहाने से उनकी बाली उतार ली। उन्होंने दोनों के पायल भी साफ करने के बहाने से उतरवाए। हालांकि कुछ देर बाद उन्हें पायल को सही सलामत लौटा दिया। लेकिन सोने के बाली को कागज में लपटेकर थोड़ी देर बाद खोलने की बात कहकर वहां से चलते बने। जब पीड़ित पिता घर पहुंचे तो डरी सहमी बच्चियों ने परिजनों को घटना की पूरी जानकारी...