सीतापुर, जून 27 -- तंबौर, संवाददाता। नगर पंचायत तम्बौर में संविदा सफाई कर्मचारी के पद पर कार्यरत जियालाल पुत्र रामभरोसे उम्र 45 वर्ष शुक्रवार की सुबह वार्ड सिर्स टोला उत्तरी में नाली में साफ सफाई का कार्य कर रहे थे। सफाई कार्य करते समय नल की बोरिंग के पाइप में बिजली का करंट की चपेट में आ गए। आनन फानन में उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया। जहां डाक्टर ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर मृतक के परिजन और अन्य सफाई कर्मी अस्पताल पहुंचे। कस्बा पुलिस चौकी प्रभारी अमित दुबे भी मौके पर पहुंचे और आवश्यक जांच पड़ताल शुरू की। मृतक के परिजन आर्थिक सहायता और परिवार के एक सदस्य को मृतक आश्रित कोटे से नौकरी देने की मांग की। इसी बीच नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी प्रदीप कुमार गौतम भी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने मृतक के बेटे को आउट स...