हाथरस, अक्टूबर 13 -- सादाबाद-हाथरस। कोतवाली सादाबाद के गांव जैतई अधेड़ एक गेस्ट हाउस में चौकीदारी करते थे। यहां पर सफाई करते वक्त अधेड़ को सांप ने डस लिया। यह देख मौके पर मौजूद लोगों के होश उड़ गए। अधेड़ को अस्पताल पहुंचाया गया। यहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। अधेड़ की मौत से परिवार में मातम छा गया। जैतई रोड पर एक मैरिज होम है। यहां पर 55 वर्षीय लाखन सिंह पुत्र लाल सिंह निवासी जैतई चौकीदारी करते थे। वह फार्म हाउस के आगे और पेड़ों के निचले हिस्से की सफाई कर रहे थे, तभी एक सांप ने उन्हें डस लिया, जिससे वह अचेत हो गए। इस बात की सूचना परिजनों को मिली तो वह तुरंत मौके पर पहुंच गए और लाखन सिंह को उपचार के लिए अस्पताल ले गए। यहां पर डॉक्टरों ने हाथ खड़े कर दिए। इसके बाद परिजन उन्हें बायगीरों के पास भी ले गए, लेकिन देर रात तक वहां भी कोई स...