लखनऊ, अगस्त 14 -- राजधानी में सफाई व्यवस्था पूरी तरह पटरी से उतर गई है। नगर निगम के ठेके पर सफाई और कूड़ा उठान का काम करने वाली कंपनियों पर अधिकारियों के निरीक्षण और जुर्माना लगाने का भी कोई असर नहीं हो रहा है। नतीजा यह है कि घर-घर से कूड़ा उठान और पड़ाव स्थलों की सफाई लगभग ठप पड़ गई है। बताया जा रहा है कि करीब 80% इलाकों में झाड़ू लगना बंद हो चुका है। रक्षाबंधन के दौरान कर्मचारियों की अनुपस्थिति का हवाला देकर सफाई में आई कमी को अस्थायी बताया गया था, लेकिन त्योहार बीतने के बाद भी व्यवस्था पटरी पर नहीं लौटी। पार्षद लगातार अफसरों से सफाई और कूड़ा उठान की गुहार लगा रहे हैं, लेकिन न तो ठेकेदार कंपनियां सुन रही हैं और न ही अधिकारी कोई ठोस कदम उठा पा रहे हैं। त्रिवेणी नगर, फैजुल्लागंज, प्रियदर्शनी कॉलोनी में बदतर हालात त्रिवेणी नगर, सीतापुर रोड...