सीतापुर, नवम्बर 8 -- लहरपुर, संवाददाता। नगर क्षेत्र में चरमराई सफाई व्यवस्था को देख पालिका अध्यक्ष हाजी जावेद अहमद का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया। जिसको लेकर शनिवार को उनके द्वारा सफाई नायक समेत कई कर्मचारियों के पदों में अदला-बदली कर दी। जिसमें राजकिशोर को सफाई इंस्पेक्टर, सफाई नायक के पद की जिम्मेदारी प्रदीप, रंजीत, कर्ण, सोनू को दी गई है। पालिका अध्यक्ष ने कहा सफाई व्यवस्था में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नगर की हर गली, सड़क, नालियां साफ होनी चाहिए। जिसका मेरे द्वारा औचक निरीक्षण किया जाएगा। सफाई व्यवस्था ठीक ना मिलने पर कर्मचारियों को वार्ड से तत्काल हटा कर संबंधित वार्ड के सफाई नायक के वेतन से एक दिन की कटौती की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...