हापुड़, फरवरी 1 -- शहर की साफ-सफाई व्यवस्था के लिए नगर पालिका परिषद हापुड़ में सफाई आउटसोर्सिग टेंडर का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब पालिका के सभासदों ने मेरठ मंडलायुक्त से मुलाकात कर जैम पोर्टल पर ऑटो रन के माध्यम से फर्म का चयन करने के बाद भी पालिका द्वारा कार्यादेश न मिलने की शिकायत की। सभासदों ने कहा कि काफी समय से नगर पालिका में एक विशेष फर्म को नियमों को ताक पर रखकर सफाई आउटसोर्सिग का टेंडर दिया जा रहा है, इसकी मेरठ मंडलायुक्त से शिकायत की गई। मंडलायुक्त के हस्तक्षेप के बाद टेंडर को जैम पोर्टल के माध्यम से निकाला गया। अब आउटसोर्सिग टेंडर को नियमों का पालन करते हुए पोर्टल ने ऑटो रन के माध्यम से फर्म का चयन कर लिया है, लेकिन फर्म चयनित होने के बाद भी नियमों के अनुसार कार्यादेश नहीं मिल पाया है। उन्होंने उक्त फर्म को कार्यादेश द...