जहानाबाद, मई 21 -- हिन्दुस्तान खबर का असर, रतनी, निज संवाददाता नमामि गंगे अभियान के तहत बुधवार को शकूराबाद बस पड़ाव स्थित मोरहर नदी पुल के पास फेंके गए कचरे को ट्रैक्टर और जेसीबी मशीन लगाकर उड़ाही कराई गई। बस पड़ाव के पास नदी में कचरा डालने के कारण पुल का आधा हिस्सा कचरा से भर गया है। जिसके कारण नदी में पानी आने के बाद भी नीचले इलाके में बहाव नहीं होता है। इस खबर को आपके अखबार हिन्दुस्तान में प्रमुखता से प्रकाशित की गयी। इसके बाद प्रशासन ने इसको गंभीरता से लिया। जिलाधिकारी अलंकृता पांडे के निर्देश पर प्रभारी बीडीओ अनिल मिस्त्री के नेतृत्व में स्वच्छता की टीम ने शकूराबाद में बैठक आयोजित कर साफ सफाई को लेकर कई बिंदुओं पर चर्चा की थी। जिसमें मोरहर नदी में कचरा फेंके जाने पर रोक लगाने का निर्णय लिया गया था। कचरा नदी में नहीं फेंका जाए इसके लेकर ...