फरीदाबाद, अप्रैल 13 -- फरीदाबाद/बल्लभगढ़। नगर निगम प्रशासन ने रविवार को डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में स्वच्छता अभियान चलाया गया। लेकिन, इस अभियान के बीच शहर में कई कूड़े में आग लगा दी गई तो कुछ जगह से गंदगी ही साफ नहीं की गई। रविवार सुबह सेक्टर-तीन बिजलीघर के पास सड़क किनारे पड़े कूड़े में अज्ञात लोगों ने आग लगा दी। इससे यहां धुआं फैल गया। यहां पर पिछले काफी महीनों से कूड़ा पड़ा हुआ था। कूड़ा न उठने के बाद के अज्ञात लोगों ने यहां आग लगा दी। इससे यहां लोग रुककर कूड़े में लगी आग का वीडियो बनाने लगे। इससे पहले भी कूड़े में लगी आग बिजलीघर तक पहुंच गई थी। इससे बिजलीघर तक आग फैलने से भारी नुकसान हो गया था। इसी तरह खेड़ी पुल के पास भी रविवार को कूड़ा फैला हुआ था। यहां भी कूड़ा न उठने पर लोगों ने कूड़े में आग लगा दी थी। इससे यहां से गुजरने वाले र...