गाज़ियाबाद, नवम्बर 9 -- गाजियाबाद, कार्यालय संवाददाता। उत्तराखंड स्थापना के 25 वर्ष पूरा होने पर सिद्धार्थ विहार स्थित प्रतीक ग्रैंड सिटी में देवभूमि उत्तराखंड समिति ने कार्यक्रम का आयोजन किया। इस मौके पर निवासियों ने सोसाइटी में सफाई अभियान चलाया। साथ ही बोर्ड परीक्षा में अव्वल आने वाले, प्रतियोगी परीक्षाओं एवं खेल-कूद में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सोसाइटी में स्वच्छता अभियान से हुई। सोसाइटी निवासियों ने खुले में पड़ा हुआ लगभग 14 बैग सूखा कूड़ा एकत्रित करके साफ-सफाई की। इसके उपरांत समिति ने उत्तराखंड के उन विद्यार्थियों को सम्मानित किया जिन्होंने 10वीं-12वीं में 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। इनके साथ ही आईआईटी, जेईई, एनईईटी, आईसीएआई परीक्षाएं उत्तीर्ण करने तथा अन्य कार्यों...