जमशेदपुर, जुलाई 26 -- जमशेदपुर। जुगसलाई नगर परिषद के सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ अभियान से स्कूली बच्चे भी जुड़ रहे हैं। नगर परिषद की पहल से गर्ल्स स्कूल की छात्राओं ने क्षेत्र के निवासियों को स्वच्छता का महत्व बताने के लिए स्कूल से स्टेशन रोड, गुरुद्वारा से लेकर जुगसलाई नगर परिषद कार्यालय तक जागरूकता रैली निकाली। दूसरी ओर सेंट जॉन स्कूल में भी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करो बच्चों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया गया।इसमे जुगसलाई नगर परिषद की अमृता साक्षी, स्कूली प्रधान अध्यापिका अंशु तिवारी एवं शशि प्रभा एवं शिक्षकों ने सहयोग किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...