गुड़गांव, जुलाई 29 -- गुरुग्राम। गुरुग्राम नगर निगम ने सफाई अपनाओ - बीमारी भगाओ अभियान के तहत दो प्रमुख स्कूलों में विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए। इनका मकसद बच्चों और समुदाय को स्वच्छता, कचरा प्रबंधन और सिंगल यूज प्लास्टिक के खतरों के प्रति जागरूक करना है। सेक्टर 69 स्थित रामा कृष्णा पब्लिक स्कूल में हुए कार्यक्रम में निगम के संयुक्त आयुक्त डॉ. नरेश कुमार मुख्य अतिथि थे। यहां राम कला सदन संस्था के बच्चों ने नुक्कड़ नाटक से स्वच्छता का महत्व और गंदगी से होने वाली बीमारियां समझाईं। डॉ. नरेश कुमार ने बच्चों को गीले व सूखे कचरे के लिए दो कूड़ेदान इस्तेमाल करने और सिंगल यूज प्लास्टिक से दूर रहने की अपील की। इसी कड़ी में रेयान इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर 31 में भी कार्यक्रम हुआ, जहां स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर कुलदीप हिन्दुस्तानी और कलर कोड फाउं...