बिजनौर, सितम्बर 10 -- नगर पालिका परिषद नजीबाबाद के सभागार कक्ष में आईटीसी मिशन सुनहरा कल के तहत डोर टू डोर सफाईमित्रों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ किया गया जिसमें कूड़े को अलग अलग करने के तरीके की जानकारी दी गई। मंगलवार को नगर पालिका परिषद नजीबाबाद के सभागार कक्ष में पालिका के अध्यक्ष इंजीनियर मुअज्जम अहमद की अध्यक्षता में आईटीसी मिशन सुनहरा कल के तहत डोर टू डोर सफाईमित्रों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। जिसमें आईटीसी मिशन सुनहरा कल के कलस्टर मैनेजर तबरेज ने कूड़े को अलग अलग सेग्रीगेशन लेने के लिए प्रशिक्षित किया। इस अवसर पर पालिका के सफाई एवं खाद्य निरीक्षक आदेश कुमार सैनी, अवर अभियंता जल कल कृष्णा वर्मा, कर अधीक्षक योगेंद्र सिंह, राजस्व निरीक्षक विपिन कुमार चौहान, प्रधान लिपिक अफजाल अहमद, स्वच्छ भारत...