लखीमपुरखीरी, जुलाई 28 -- नगर पंचायत के लाइनमैन से अभद्रता करने से नाराज सफाई कर्मचारी सोमवार को हड़ताल पर चले गए। सफाई न करके कोतवाली का घेराव करते हुए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। कस्बा चौकी प्रभारी को तहरीर दी है। सफाई कर्मियों की हड़ताल से कस्बे में झाडू़ नहीं लगा। नगर पंचायत धौरहरा के लाइनमैन रजनू पुत्र फकीरा लाल शनिवार को एक सभासद की शिकायत पर मंदिर की लाइट ठीक करने गया था। इस दौरान अवैध रूप से लाइन से जोड़कर बिजली का उपयोग करते देख इसका वीडियो बनाया। इससे नाराज कुछ लोगों ने उसके साथ अभद्रता की। इसकी शिकायत कोतवाली में की गई पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस पर सफाई कर्मचारी लाइनमैन के समर्थन में आ गए और हड़ताल पर चले गए। सफाई कर्मियों ने सोमवार को कोतवाली का घेराव करते हुए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...