फरीदाबाद, नवम्बर 18 -- पलवल/होडल। हसनपुर थाना क्षेत्र के गांव भूपगढ़ में एक सफाईकर्मी के साथ मारपीट और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर चार नामजद सहित सात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। हसनपुर थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि गांव निवासी सिकंदर ने शिकायत में कहा कि वह ग्राम पंचायत की ओर से सफाई कार्य करता है। दोपहर के समय वह चौपाल की सफाई कर रहा था। इसी दौरान गांव के कुछ महिला-पुरुष आए और उससे अपने घर की सफाई करने को कहा। सिकंदर ने बताया कि निजी घर की सफाई उसका काम नहीं है, लेकिन चौपाल का काम पूरा होने के बाद वह मदद कर देगा। यह सुनकर वे लोग भड़क गए और उस पर जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए गालियां देने लगे। शिकायत के अनुसार, आरो...