उरई, दिसम्बर 24 -- कोंच। कोंच कोतवाली क्षेत्र के चंदकुआँ चौराहे पर बुधवार की दोपहर नाला की सफाई कर रहे सफाई कर्मी से एक व्यक्ति ने मारपीट कर दी। दबंग व्यक्ति ने सफाईकर्मी को थप्पड़ मारकर जान से मारने की धमकी दी, जिसके बाद पीड़ित सफाई कर्मी ने मामले में पुलिस से शिकायत करते हुए दबंग व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। कोंच कोतवाली क्षेत्र के गांधीनगर निवासी सफाई कर्मचारी नीलू ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि वह नगर पालिका में सफाई कर्मचारी के पद पर तैनात हैं। वही बुधवार दोपहर चंदकुआँ नाला की सफाई कर रहा था। इसी दौरान मुईनउद्दीन नाम के व्यक्ति ने कहा कि मेरे घर के बाहर गंदगी क्यों निकाल कर रख दी है, जिस पर मैंने कहा कि नालों की सफाई की जा रही है और बाद में इस गंदगी को हटा दिया जाएगा। लेकिन उक्त व्यक्ति ने गाली गलौज करते हुए ...