बांका, मई 27 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता। अमरपुर नगर पंचायत सफाई के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है। कुछ जगहों पर नये मजदूरों से सफाई कराई जा रही है जबकि अधिकांश जगहों पर अभी भी कूड़ा पसरा हुआ है। कूड़े के ढेर एवं उससे निकलने वाली दुर्गंध से आम लोग परेशान हो रहे हैं। बाजार के दुकानदार भी इससे परेशान होकर अब खुद ही कूड़े के ढेर में आग लगा रहे हैं ताकि दुर्गंध से छुटकारा मिल सके। लेकिन नाले की उड़ाही नहीं होने से नालों का पानी सड़क पर बह रहा है, इससे शहर के लोगों के अलावा बाजार आने वाले लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। इधर पूर्व से साफ-सफाई का काम कर रहे मजदूरों को हटा दिए जाने के बाद पुराने सफाईकर्मी अब आंदोलन की राह तलाश रहे हैं। सफाईकर्मी संघ के अध्यक्ष अनिल दास, धनंजय मेहतर, अमित कुमार, मिथुन मेहतर, पवन कुमार आदि ने कहा कि व...