मुरादाबाद, फरवरी 16 -- मझोला थाना क्षेत्र में नगर निगम के सुपरवाइजर पर सफाईकर्मी ने हेलमेट से हमला कर घायल कर दिया। आरोपी ने जान से मारने की धमकी भी दी। शिकायत पर पुलिस ने नामजद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है। थाना मझोला के लाइनपार रामलीला ग्राउंड निवासी संजीव कुमार नगर निगम में सुपरवाइजर हैं। उन्होंने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते 10 फरवरी को सुबह करीब 9:30 बजे वह कांशीरामनगर तिकोनिया के पास ड्यूटी पर कार्यरत थे। आरोप लगाया कि उसी समय कांशीरामनगर निवासी सफाईकर्मी उमेश ने पीछे से आकर हेलमेट से वार किया। बाद में हाथापाई भी की। लोग एकत्रित हुए तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए चला गया। एसएचओ मझोला मोहित चौधरी ने बताया कि तहरीर पर नामजद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है। जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी...