सोनभद्र, नवम्बर 23 -- सोनभद्र, संवाददाता। जिलाधिकारी बीएन सिंह ने रविवार को विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के तहत चतरा ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय तियराकला, बरइल, लसड़ा, बीआरसी चतरा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिले बरईल केसफाई कर्मी को निलंबित करने तथा पंचायत सचिव से स्पष्टीकरण जारी करने का निर्देश दिया। वहीं अनुपस्थित शिक्षा मित्र और शिक्षक का वेतन रोकने का निर्देश बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिया। डीएम बीएन सिंह ने रविवार को तहसील राबर्ट्सगंज में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के तहत मतदाताओं के नाम फीडिंग करने, गणना प्रपत्र का वितरण, बांटे गये गणना प्रपत्रों के एकत्रित करने की प्रगति का जायजा लिया। इसके बाद वे प्राथमिक विद्यालय बरइल के बूथ पर पहुंचे। बूथ पर सफाई कर्मी इन्द्र बहादुर अनुपस्थित पाये गये। इस पर उन्होंने जिला पंचा...