भभुआ, मई 31 -- रामपुर प्रखंड के अकोढ़ी गांव में चारों दिशा में फेंका जा रहा कचरा बरसात में दुर्गंध से बीमारी फैलने की बढ़ी आशंका, ग्रामीण चिंतित (बोले भभुआ) रामपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के अकोढ़ी गांव में घर-घर से कचरा उठाव करने का काम पिछले एक साल से बंद है। इस कारण उस गांव के ग्रामीण जहां-तहां कचरा फेंक रहे हैं। लेकिन, कचरे का उठाव नहीं किए जाने से बरसात के दिनों में परेशानी बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि बारिश से कूड़ा भिंगने व उसके बाद उसपर धूप पड़ने से उसमें से दुर्गंध निकलेगी। कचड़ा सड़ने पर कीड़े रेंगने लगेंगे। इससे बीमारी फैलने का भय बना रहेगा। ग्रामीणों त्रिवेणी दुबे, तेजबहादुर सिंह, रामभुवन दीक्षित ने बताया कि ग्रामीण अपनी सुविधा के अनुसार जहां-तहां कचरा फेंक रहे हैं। गांव के पश्चिम, दक्षिण, उत्तर व पूरब दिशा में ...