बलिया, दिसम्बर 17 -- बैरिया (बलिया)। क्षेत्र के भीखा छपरा गांव निवासी सफाईकर्मी श्रीराम को दलपतिपुर के पास घेर कर मंगलवार को लाठी डंडे और फाइटर से पीट लकर लहूलूहान करने के मामले में पुलिस ने भीखा छपरा के ही पंकज कुमार प्रजापति व संदीप वर्मा के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। सफाई कर्मी अपने तैनात गांव नौका गांव में ड्यूटी पर जा रहा था। तभी दलपतपुर के पास आरोपियों ने उसे घेर कर लाठी डंडे हाकी फाइटर व धारदार हथियार से हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया था। प्रभारी निरीक्षक बैरिया विपिन सिंह ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...