गाज़ियाबाद, मई 15 -- मुरादनगर। राधेश्याम विहार फेज पांच में गुरुवार सुबह सफाई कर्मचारी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज कराने को लेकर सफाई कर्मचारियों ने मुरादनगर थाने पर प्रदर्शन किया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, राधेश्याम विहार फेज पांच में नगर पालिका परिषद का कर्मचारी विक्की गुरुवार सुबह सफाई कर रहा था। अचानक विक्की तबीयत खराब हो गई। इस पर वह एक स्थान पर बैठकर दवाई लेने लगा। आरोप है कि कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति अपने साथियों के साथ आया और विक्की के साथ मारपीट कर दी। इस दौरान जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया गया। किसी तरह पीड़ित कर्मचारी जान बचाकर वहां भाग निकला। इसके बाद उसने सुपरवाइजर नवीन कुमार के पास पहुंचकर और मामले की जानकारी दी। घटना से नाराज नगर पालिका के अन्य सफाई कर्मचारी एकत्र होकर मुरादनगर थाने ...