नोएडा, अक्टूबर 6 -- नोएडा, संवाददाता । होशियापुर गांव में सफाईकर्मी को थप्पड़ मारने के बाद पिस्टल दिखाकर धमकाने वाले फार्च्यूनर सवार आरोपी को सेक्टर-49 थाने की पुलिस दो दिन बाद गिरफ्तार नहीं कर सकी। वीडियो में नोएडा पुलिस के अधिकारियों को टैग कर यूजर ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है। एसीपी ट्विंकल जैन ने बताया कि फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दो टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं। आरोपी ने घटना के बाद से अपना मोबाइल बंद किया हुआ है। इस संबंध में आरोपी के करीबियों और रिश्तेदारों से भी पूछताछ की गई है। वीडियो वायरल हुआ था: शनिवार सुबह 54 सेकेंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो में कूड़ा गाड़ी और सफेद फार्च्यूनर कार खड़ी दिखाई दे रही है। उसके पास मोरना का रहने वाला सफाईकर्मी संजीव कुमार खड़ा दिख रहा है। एक कार...