भागलपुर, मई 1 -- नाथनगर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि नगर निगम वार्ड संख्या दो में पदस्थापित सफाई कर्मचारी राधे हरि के सेवानिवृत्त होने पर पार्षद सोनी देवी की अध्यक्षता में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। पार्षद ने कहा कि सफाईकर्मी की मदद से ही आज भागलपुर शहर की स्मार्ट सिटी की खूबसूरती को बरकरार रख पाए हैं। ये हमारे शहर के एक महत्वपूर्ण अंग हैं। इन्हें हमेशा सम्मान दे। इस अवसर पर सभी सफाई कर्मचारीयों को वार्ड प्रभारी व जोनल प्रभारी की ओर से अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। मौके पर अनिल कुमार, सजन कुमार, उदय शंकर, अभय लाल, राजकिशोर, सुजल साह, संजीव पाल, रोहित कुमार, मोनू कुमार, आदित्य कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...