अलीगढ़, अप्रैल 15 -- - बन्नादेवी क्षेत्र के नगला कलार में की गई गोली मारकर सफाईकर्मी की हत्या - दो बाइकों पर आए थे बदमाश, रिश्तेदारों व करीबियों से भी की गई पूछताछ अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। बन्नादेवी क्षेत्र के नगला कलार में सफाईकर्मी की गोली मारकर हत्या के मामले में दो बाइकों पर आए चार आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं। इनमें दो को पुलिस ने चिह्नित कर लिया है। सोमवार को पुलिस ने आरोपियों के रिश्तेदारों व करीबियों से पूछताछ की। कुछ संदिग्धों को भी हिरासत में लिया गया है। छोटा जवां निवासी सफाईकर्मी मुरारीलाल की शनिवार रात को नगला कलार स्थित ससुराल में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वे अपनी पत्नी सुशील देवी व बेटी के साथ साले रवि के बेटे के मुंडन कार्यक्रम में आए थे। मामले में लक्षिमपुर निवासी हिमांशु लोधी, नगला कलार निवासी कुलदीप सिंह व ...