सहारनपुर, जुलाई 7 -- नानौता नानौता क्षेत्र के गांव लंढौरा निवासी सफाईकर्मी सोराज की संदिग्ध परिस्थितियों में जहर खाने से मौत हो गई। सफाईकर्मी की मौत से परिजनों में मातम पसर गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर अग्रिम कार्रवाई शुरू की। नानौता थाना क्षेत्र के गांव लंढौरा निवासी सफाईकर्मी 55 वर्षीय सोराज पुत्र नकली को रविवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में जहर खाने पर परिजनों द्वारा सीएचसी नानौता पर भर्ती कराया। सफाईकर्मी की गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां जिला अस्पताल जाने से पूर्व ही रास्ते में उसकी मौत हो गई। सफाईकर्मी की मौत की खबर लगते ही ग्रामीणों व परिजनों में शोक व्याप्त हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक सफाईकर्मी दो पुत्र व दो पुत्रियों सहित परिवार को रोते बि...