कन्नौज, जुलाई 18 -- जलालाबाद। घर लौटते समय संदिग्ध हालात में एक संविदा सफाईकर्मी की मौत हो गई, जिससे परिवार में कोहराम मच गया। राहुल वाल्मीकि (28) पुत्र भैयालाल, मूल रूप से थाना सौरिख के फूलपुर गांव का निवासी था। वह फर्रुखाबाद जिले के खुदागंज थाना क्षेत्र अंतर्गत सुल्तानपुर चौकी में मौसी राधा वाल्मीकि के साथ रहकर संविदा सफाईकर्मी के पद पर कार्यरत था। गुरुवार को वह सुबह 10 बजे अपने घर जाने की बात कहकर निकला था। रास्ते में जसोदा जीटी रोड किनारे अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई और वह अचेत होकर गिर पड़ा। स्थानीय दुकानदारों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से उसे जिला अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के पास से दवाइयां और मोबाइल बरामद हुए हैं। भाई ब्रजमोहन की सूचना पर शव का पोस्टमार्टम कराया गया। परिजनों ने अचानक हु...