मेरठ, जनवरी 29 -- मेरठ। भावनपुर में मारपीट में घायल सफाईकर्मी की उपचार के दौरान हुई मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। मंगलवार को वाल्मीकि समाज के लोगों ने पुलिस आफिस पहुंचकर हंगामा किया और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। चौकी इंचार्ज की भी शिकायत की। एसपी देहात ने निष्पक्ष कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। आरोप है कि प्रतापनगर निवासी 40 वर्षीय होशियार सिंह को 9 जनवरी की शाम मनीष और जोनसन ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। आरोप था हमलावरों ने होशियार से शराब के लिए 200 रुपये मांगे थे लेकिन उसने देने से इंकार कर दिया। सोमवार को उपचार के दौरान होशियार सिंह की मौत हो गई, जिसके बाद हंगामा हो गया। मंगलवार को राजू रौंदिया, श्यामवीर सिंह, गौतम वाल्मीकि, शिवकुमार नाज, अर्जुन करोतिया, बिजेंद्र लोहरे, नंदू जीनवाल समेत काफी लोग पुलिस आफिस पहुं...