मेरठ, फरवरी 20 -- मेरठ। कंकरखेड़ा क्षेत्र में घर में घुसकर सफाई कर्मी की बेटी से छेड़छाड़ की गई। विरोध पर उसके पिता और भाइयों पर जानलेवा हमला किया। थाना पुलिस पर आरोपियों को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए पीड़ित पक्ष ने एसएसपी से शिकायत की है। गोविंदपुरी निवासी दंपति बुधवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचा। पीड़ित युवती ने आरोप लगाया कि 12 फरवरी की रात वह अपने भाई के साथ बाजार से लौट रही थी। इस दौरान दबंगों ने उसके साथ छेड़छाड़ की। विरोध करने पर उसके भाई को पीटा। यहां से वह घर पहुंचे तो दबंगों ने घर पर हमला कर पिता की भी पिटाई कर दी। बीच बचाव में वह और उसकी मां भी घायल हुई। आरोप है कि थाने में तहरीर देने के बावजूद पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है। आरोपी पूरे परिवार को भुगतने की धमकी दे रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...