मिर्जापुर, मई 8 -- हलिया, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के बरडीहा कला गांव में सफाईकर्मी की पिटाई मामले में पुलिस ने तीन अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बरडीहा कला गांव निवासी श्रीकृष्ण धरकार सफाईकर्मी हैं। तहरीर देकर बताया कि बुधवार को देवरी बाजार से सरकारी कार्य कर वापस घर आ रहा था। जैसे ही गोरगी गांव के सब्जी मंडी के पास पहुंचा। तभी पुरानी रंजिश को लेकर हलिया निवासी श्याम नरेश समेत तीन लोग ने बाइक रोक लिया। गाली गलौज करते हुए लाठी-डंडे से हमला कर दिया। मारपीट कर सिर फोड़ दिया और अंगुली व हाथ में चोट आई। पिटाई कर सभी भाग निकले। जान से मारने की धमकी भी दिए। पीड़ित ने प्राथमिक उपचार के बाद हलिया थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थानाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर के आध...