गंगापार, नवम्बर 18 -- सैदाबाद, हिन्दुस्तान संवाद। नगर निगम में सफाईकर्मी की नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी की गई है। शिकार कई गांवों की आधा दर्जन से अधिक महिलाएं मंगलवार थाना उतरांव पहुंच कर ठगों के खिलाफ प्रार्थना पत्र देकर कानूनी कार्यवाही किए जाने की मांग की है। मामले में पुलिस हिरासत में लेकर आरोपियों से पूछताछ कर रही है। उतरांव थाना क्षेत्र के अतरोरा गांव निवासी सुनीता देवी, रवि कुमार व हंडिया थाना क्षेत्र के बींदा गांव निवासी अनीता, सुषमा देवी, लालचंद, जराही गांव निवासी सुनील कुमार, शोभित राज तथा झूंसी थाना क्षेत्र के नीबी बजहा गांव निवासी घनश्याम आदि का आरोप है कि उतरांव थाना क्षेत्र के बरौना गांव के दो जालसाज व हंडिया थाना क्षेत्र के बींदी गांव निवासी एक जालसाज नगर निगम में सफाईकर्मी की नौकरी लगवाने के नाम पर पैंतीस हजार प्रत...