कौशाम्बी, फरवरी 14 -- आदर्श नगर पंचायत कार्यालय अजुहा में शुक्रवार को चेयरमैन व अधिशासी अधिकारी ने कस्बे के व्यापारी व नेताओं के साथ बैठक की। इस दौरान व्यापारियों के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। व्यापारियों ने मंडी में शौचालय निर्माण कार्य को पूरा कराए जाने, नाला सफाई के लिए कर्मचारी की तैनाती, डाकखाना को मंडी समिति में शिफ्ट किए जाने, शव रखने हेतु फ्रिजर की व्यवस्था, मंडी समिति गेट के सामने नाला पर ढलाई का कार्य, एक गेस्ट हाउस का निर्माण कराए जाने एवं खेल मैदान बनाए जाने की मांग की गई। इस दौरान अधिशासी अधिकारी रश्मि सिंह ने व्यापारियों से सहयोग की अपील करते हुए समस्या से निजात दिलाए जाने का आश्वासन दिया। बैठक में चेयरमैन शांति देवी कुशवाहा, अधिशासी अधिकारी रश्मि सिंह, लेखा लिपिक साकेत चन्द्र श्रीवास्तव, अजुहा व्यापार मंडल अध्यक्ष रमेश...