सासाराम, मई 7 -- सासाराम, नगर संवाददाता। सासाराम नगर निगम के बौलिया मोड़ स्वीपर कॉलोनी में महादलित टोला में जन सुराज विस्तार अभियान का आयोजन किया गया। मौके पर जन सुराज के नगर अध्यक्ष अतेंद्र कुमार सिंह ने नगर निगम सासाराम में कार्यरत सफाई कर्मियों एवं उनके परिवारों की स्थिति का जायजा उनके बस्ती में जाकर लिया। उनके समस्याओं से अवगत होने के बाद उनके साथ ही महादलित बस्ती में बैठक की गई। बैठक में जन सूराज के नेताओं ने कहा की डबल इंजन की सरकार में सासाराम नगर निगम के सफाई कर्मियों सहित सेवानिवृत कर्मचारी की स्थिति काफी दयनीय है। सरकार की गलत नीतियों के कारण सफाई कर्मियों की नियमित बहाली बंद है। उन्हें मजबूरी में एनजीओ के तहत कार्य करना पड़ता है। एनजीओ द्वारा पीएफ भुगतान से लेकर सुरक्षा उपकरण वर्दी वेतन भुगतान स्वास्थ्य सुविधा सहित मिलने वाले क...