सहारनपुर, सितम्बर 10 -- बाढ़ की विभिष्का से हर आदमी व्यथित है। जिसके चलते सभी लोगों द्वारा पीडितों के लिए सेवा के हाथ आगे बढ रहे है। इसी श्रंखला में नगरपालिका के सफाईकर्मियों ने भी बाढ़ पीड़ितों के लिए अपने वेतन से राहत सामग्री खरीद कर भिजवाई। सफाई नायक कुलदीप कुमार ने बताया कि बाढ़ से पीड़ित लोगों के लिए नगरपालिका के सभी सफाई कर्मचारियों ने अपने वेतन से सामर्थ्य अनुसार वेतन देकर चावल, चीनी, तेल, आटा व पानी की बोतल आदि राहत सामग्री खरीदवाने में सहयोग किया। उक्त राहत सामग्री दैदनोर गुरुद्वारे के माध्यम से सेवादार पंजाब भिजवायेंगे। सफाई नायक कुलदीप कुमार, शहनवाज पीरजी, बिजेंद्र उर्फ फन्दी, सतीश भगतजी, बॉबी, दीपक कुमार, मन्नु आदि का सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...