शाहजहांपुर, जून 8 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। बकरीद के मौके पर सफाई व्यवस्था को लेकर इस बार नगर निगम प्रशासन के सामने खासा दबाव था। सफाई कर्मचारी संगठनों द्वारा कुर्बानी के बाद जानवरों के अवशेष उठाने से इनकार और विरोध की चेतावनी ने निगम को वैकल्पिक उपाय अपनाने को मजबूर किया। ऐसे में नगर आयुक्त डॉ. बिपिन कुमार मिश्रा के नेतृत्व में प्रशासन ने बकरीद के दिन सफाई व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने के लिए चार ई-व्हीकल कूड़ा वाहन और चार ट्रैक्टर-ट्रॉलियों की तैनाती की। साथ ही 58 सफाई कर्मचारियों को दो शिफ्टों में अलग-अलग स्थानों पर तैनात किया गया। नगर निगम ने पहले से ही कुर्बानी के लिए चिह्नित किए गए 29 स्थलों पर लोहे के कूड़ादान और ऑटोमेटिक कूड़ा गाड़ियां खड़ी कर दी थीं। कुर्बानी के बाद लोगों ने इन्हीं जगहों पर जानवरों के अवशेष डाले, जिन्हें ई-व्हीकल...