सहारनपुर, सितम्बर 24 -- विभिन्न मांगों को लेकर सफाईकर्मियों ने अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के नेतृत्व में नगर निगम में हंगामा कर दिया। इसके साथ ही नगरायुक्त का घेराव करते हुए जोरदार प्रदर्शन भी किया। इसी बीच नगरायुक्त पुलिस एस्कोर्ट की गाड़ी में बैठकर जाने लगे तो प्रदर्शनकारियों ने जमकर हंगामा किया। कुछ लोग गाड़ी के लेट गए तो कुछ गाड़ी पर हाथ मारने लगे। मौके की गंभीरता को देखते हुए नगरायुक्त वापिस अपने कार्यालय लौटना पड़ा। इसके बाद प्रदर्शनकारियों को वार्ता के लिए बुलाया। वार्ता के बाद भी प्रदर्शनकारियों संतुष्ट नजर नहीं आए। दोबारा जब नगरायुक्त कार्यक्रम में जाने के लिए पुलिस एक्सकोर्ट वाली गाड़ी में सवार हुए तो सफाई कर्मचारियों दोबारा हंगामा कर दिया। नगरायुक्त ने पैदल जाने की कोशिश की तो सफाई कर्मचारियों ने उन्हें रोक लिया। मजबूरन नगरायुक...