वाराणसी, मार्च 7 -- वाराणसी। वरिष्ठ संवाददाता महाकुम्भ के पलट प्रवाह के दौरान सफाई व्यवस्था में जुटे रहे सफाई कर्मचारियों को गुरुवार को नगर निगम की ओर से सम्मानित किया गया। बेनियाबाग में हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महापौर अशोक कुमार तिवारी ने कहा कि देश-दुनिया से आए लोगों के सामने काशी की छवि को बेहतर करने में सफाई मित्रों का योगदान सर्वोपरि है। सामान्य से ज्यादा समय तक ड्यूटी करके सफाई कर्मचारियों ने इस चुनौती को स्वीकार किया। जिन जगहों पर खड़े होने की स्थिति भी नहीं थी वहां सफाई मित्रों ने लगातार सफाई कार्य जारी रखा। महापौर ने वार्डवार कुछ सफाई कर्मियों को प्रतीकात्मक रूप से उपहार भेंट किए। सफाई कर्मियों पर महापौर ने फूल बरसाकर सम्मान जताया। कोतवाली, आदमपुर, दशाश्वमेध, भेलूपुर, नगवां वार्डों में लगे सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया ग...