भागलपुर, मार्च 8 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता मायागंज अस्पताल के सफाईकर्मियों ने शुक्रवार को अस्पताल अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर अधीक्षक को लिखित आवेदन दिया। आवेदन में सफाईकर्मियों ने कहा कि उनके एक साथी के साथ अस्पताल के इंटर्न चिकित्सक ने मारपीट किया और गाली दी। इस तरह की वारदात जूनियर चिकित्सकों द्वारा आए दिन कभी सफाईकर्मियों के साथ तो कभी सुरक्षाकर्मियों के साथ मारपीट करते हुए दुर्व्यवहार किया जा रहा है। यहां तक परिजन व मरीज भी इनके दुर्व्यवहार से नहीं बच रहे हैं। ऐसे में दोषी इंटर्न के खिलाफ कार्रवाई किया जाए। अगर ऐसा नहीं होता है तो हम सब उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई को बाध्य होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...