बक्सर, जुलाई 18 -- बक्सर, निज संवाददाता। नगर परिषद के सफ़ाई कर्मियों ने अपनी आठ सूत्री मांगों को लेकर कार्यपालक पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। कार्यपालक पदाधिकारी ने मज़दूरों की बातें सुनी और उनकी मांगों को हल करने का आश्वासन दिया। सफ़ाई कमियों को एक समान काम के लिए अलग-अलग मज़दूरी दी जाती है। बिहार सरकार द्वारा घोषित न्यूनतम मज़दूरी भी नहीं दी जाती है। मासिक भुगतान भी अनियमित रूप से किया जाता है। पीएफ और ईएसआई का तो कोई लेखा जोखा ही नहीं है। सफ़ाईकर्मियों से पीएफ और ईएसआई की राशि तो काट ली जाती है मगर जमा नहीं किया जाता है। मज़दूरों द्वारा विरोध करने पर काम से निकालने की धमकी दी जाती है। सफ़ाई कर्मियों का कहना है कि महंगाई को देखते हुए प्रतिदिन 600 रुपयू मज़दूरी किया जाए। वहीं, नियमित रूप से ईएसआई व पीएफ की राशि खाते में जमा की जाए। सफ़ाई कर...