संभल, फरवरी 14 -- उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ की बैठक गुरुवार को कलक्ट्रेट के निकट मां भगवंतपुरवाली देवी मंदिर पार्क में हुई। इसमें कर्मचारियों ने द्वितीय एसीपी में इंक्रीमेंट का सही लाभ दिए जाने की मांग की। इस बीच सुभाष जैनवाल को उत्तर प्रदेश चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ का प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत होने पर फूल मालाओं से स्वागत किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष धीरजपाल सिंह यादव ने कहा कि 16 वर्ष की सेवा पूरी होने के बाद मिलने वाली दूसरी एसीपी में अन्य जिलों के सापेक्ष कम एंक्रीमेट राशि का लाभ दिया जा रहा है। इसको लेकर आंदोलन किया जाएगा। जिला महामंत्री रंजीत सिंह ने भी विचार रखे। इस दौरान जिला कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार समेत विजयपाल, सुदेश कुमार, गुरदीन बाल्मीकि, केसरी सिंह, चिरंजीलाल, नबाब जान, शम...