देवरिया, जून 24 -- देवरिया, निज संवाददाता। नेशनल सफाई कर्मचारी फाइनेंस एण्ड डेवलपमेंट कार्पोरेशन(एनएसके एफडीसी) द्वारा रविवार को नमस्ते अभियान के अंतर्गत नगर पालिका परिषद देवरिया के पं. दीनदयाल उपाध्याय सभागार में सफाई कर्मचारियों को सुरक्षा उपकरणों के उपयोग के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता पालिका के अधिशासी अधिकारी संजय कुमार तिवारी ने किया। अभियान के दौरान ट्रेनर अनुज ने कहा कि सफाई करने के दौरान सफाई कर्मचारी पालिका द्वारा उपलब्ध कराए गए पीपी कीट को अवश्य पहने उसके साथ मास्क, ग्लब्स व हेलमेट भी अनिवार्य रूप से लगांए, ताकि किसी प्रकार के संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा न रहे। वहीं नाले व अन्य जगहों पर सफाई कार्य सुपरवाईजर की देख- रेख में ही करें। सफाई करने के दौरान सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें। इस दौरान सफाई निरीक्षक...