दरभंगा, जुलाई 30 -- दरभंगा। जदयू जिलाध्यक्ष ईश्वर मंजल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से सफाई कर्मचारी आयोग के गठन के निर्णय की सराहना की है। उन्होंने कहा कि इससे सफाई कर्मियों के अधिकारों की रक्षा होगी और उनकी समस्याओं का समाधान हो पाएगा। लंबे समय से सफाई कर्मियों की सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति को लेकर चिंता जताई जा रही थी। सफाई कर्मचारी आयोग के गठन से उनकी समस्याओं की सुनवाई के लिए समर्पित मंच मिलेगा। यह निर्णय सामाजिक न्याय की दिशा में बड़ा कदम है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...